माया के इस्तीफा पर लालू उतरे समर्थन में , कहा हम भेजेंगे दोबारा !!!

(Pi Bureau)

 

पटना : सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्य सभा में दलित अत्याचार और सहारनपुर की घटना पर बोलने न दिए जाने पर मायावती ने सदन से इस्तीफा देने के बाद ,  आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव उनके समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा है कि मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे।

लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी इस वक्त अहंकार में डूबी हुई है और बीजेपी के मंत्रियों को मायावती के खिलाफ रवैया उनकी दलित विरोधी होना दर्शाता है।  उन्होंने कहा कि कोई भी कहीं से राज्यसभा जा सकता है।

आरजेडी प्रमुख ने कहा कि मैं मायावती को उनकी बहादुरी के लिए उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने गरीबों के सामने राज्यसभा का पद भी कोई मायने नहीं रखता है। लालू यादव ने कहा उनकी पार्टी आरजेडी अपने विधायको के दम पर दलित नेता को सांसद भेजेगी  ।

 

आपको बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। वह सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा पर सदन में अपनी बात नहीं रखने देने से नाराज थी। इसी के चलते उन्होंने त्यागपत्र देने का कदम उठाया।

बताते चले , इससे पूर्व भी , लालू द्वारा अगस्त में होने वाले गैर भाजपाई रैली में मायावती को न्योता दिए जाने पर भी यही बात कही थी । उस वक़्त उन्होंने कहा था कि अखिलेश- माया मिल जाये तो 19 में भाजपा हवा में उड़ जाएगी ।

About Politics Insight