दलितों-अल्पसंख्यको के साथ मध्यकालीन बर्बर हिंसा होती है / सरकार हमारी सोती है – गुलाम नब़ी आज़ाद !!!

(Pi Bureau)

 

नई दिल्ली : मानसून सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा . एक तरफ कांग्रेस मॉब लिंचिंग- भीड़ द्वारा पीटना  को लेकर संसद में हमलेवार रुख के साथ सरकार पर आरोप लगाती रही . कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार गाय के नाम पर दलितों और मुसलमानों को डराने और मारने पीटने के साथ साथ गाय के नाम पर हिंसा करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रही है . राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, जितनी भी लिंचिंग होती है उनमें भाजपा या आरएसएस से जुड़े संगठन का हाथ होता है.

गुलाम नब़ी आजाद ने आरोप लगाया कि लिंचिंग करने वालों को सत्ता पक्ष का संरक्षण मिला हुआ है . आजाद ने दलितों-अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न को मध्यकाल जैसा बर्बर करार दिया.

आजाद ने कहा, पीएम ने गौरक्षा के नाम पर हो रही हत्याओं के खिलाफ जो बयान दिया है अच्छी बात है. हालांकि आजाद ने शक जताया कि यह सब ‘आपसी अंडरस्टैंडिंग’ से होता है. आजाद ने कहा, इसलिए इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं होती है. लगातार हो रही मॉब लिंचिंग से रूलिंग पार्टी के अलावा और किसी को फायदा नहीं है.

जुनैद की हत्या का जिक्र

गुलाम नबी आजाद ने बल्लभगढ़ के जुनैद की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, उसे बचाने कोई नहीं आया. उन्होंने कहा, लोगों के सामने एक आदमी मार दिया जाता है लेकिन कोई बचाने की कोशिश नहीं करता. भारत – राम, गौतम बुद्ध, महावीर, गुरुनानक देव और गांधी जी का है. सभी ने सर्वधर्म समभाव की बात कही थी, लेकिन देश में हो रही घटनाएं चिंता का विषय हैं.

 

सहारनपुर का मसला भी उठाया

आजाद ने कहा, सहारनपुर में दलितों के लड़के अभी तक लापता हैं. पता ही नहीं कि वो जिंदा हैं या मर गए हैं. उन्होंने कहा, “आज जिस तरह से अल्पसंख्यकों और दलितों पर उत्पीड़न हो रहे हैं वो मध्यकाल में और ब्रिटिश राज में होते थे.” उन्होंने देशभर में हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग धर्म का मामला नहीं रह गया गया है. आजाद ने मॉब लिंचिंग के मामलों पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांगा.

 

पार्रिकर की बात सुनें पीएम

उधर, बीफ मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने कहा, ये पर्रिकर की बात पीएम मोदी और आरएसएस को सुननी चाहिए. बीफ पर पाबंदी को हटाना चाहिए. आजमी ने बीजेपी पर आस्था के नाम पर रोटी सेंकने का आरोप लगाया.

About Politics Insight