Stock market:: लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मेटल सेक्टर में तेज उछाल !!!

(Pi Bureau)

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी दिखी. सेंसेक्स 136.93 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 40,301.96 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 54.55 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 11,945.15 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स सोमवार को लगातार चौथे दिन 40,000 के पार बंद हुआ. 19 महीने में लगातार होने वाली ये सबसे बड़ी तेजी है.

इससे पहले सुबह सेंसेक्स 250 अंकों की उछाल के साथ 40, 407.27 पर खुला. वहीं, निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 11,967.60 पर खुला. वोडाफोन आइडिया और इंडोस्टार कैपिटल के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 40,165.03 और निफ्टी 11,899.50 पर बंद हुआ था.

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 180 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा.

सुबह 9.18 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 184.16 अंकों की तेजी के साथ 40,349.19 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले सेंसेक्स तेजी के साथ 40,293.85 पर खुला और 40,353.32 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,165.03 पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 53.20 अंकों की तेजी के साथ 11,943.80 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी तेजी के साथ 11,298.90 पर खुला और 11,952.65 तक उछला. निफ्टी पिछले सत्र में 11,890.60 पर बंद हुआ था.

About Politics Insight