आगरा लैब में कोई नमूना नहीं भेजा गया- प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार ने आगरा की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में संदिग्ध पाउडर का कोई नमूना नहीं भेजा गया है । सरकार का मानना है कि आगरा की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला इस लिहाज से उन्नत नहीं है और न ही उसके पास अत्याधुनिक और अपेक्षित जाँच मशीने है।

 

प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने आज मीडिया से कहा, ‘मीडिया के कुछ वर्गों में खबरें आयीं कि आगरा के एफएसएल में करायी गयी जांच में पता चला है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन में मिला संदिग्ध पदार्थ पीईटीएन न हो कर के कोई साधारण पाउडर है ।’

अरविन्द कुमार ने कहा कि इस संबंध में मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि आगरा की एफएसएल को कोई नमूना ही नहीं भेजा गया है क्योंकि उसके पास अपेक्षित और अत्याधुनिक जांच की मशीनें ही नहीं हैं।

अरविन्द कुमार ने कहा कि लखनऊ की एसएफएसएल ने 14 जुलाई की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि विस्फोटक का पता लगाने वाली किट के जरिए किया गया प्रारंभिक परीक्षण दशार्ता है कि पाया गया पदार्थ पीईटीएन है। अरविन्द कुमार ने बताया कि एसएफएसएल लखनऊ में दो अन्य परीक्षण भी किये जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आने की संभावना है। बताते चले कि बीती 12 जुलाई को विधानसभा की सफाई के दौरान कर्मचारियों को एक पुडि़या में लिपटा पाउडरनुमा पदार्थ मिला था। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान देकर सभी को सूचित किया था कि मिला हुआ पदार्थ अत्यंत शक्तिशाली विस्फोटक पीईटीएन जिसकी पहचान करना आसान नहीं है।

About Politics Insight