(Pi Bureau)
लखनऊ। एलडीए में फर्जी रजिस्ट्री, समायोजन और फाइल गायब कर दूसरे को आवंटन के मामले में करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों की सूची बनायीं है जो विभाग में हेराफेरी करके राजस्व की चोरी कर रहे है । जानकारी के मुताबिक राम किशोर मिश्रा, अवर वर्ग सहायक, कैलाश प्रसाद सिंह, मेट, प्रकार मुसाफिर सिंह कनिष्ठ लिपिक, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार मल्ल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय प्रधान लिपिक, वरिष्ठ लिपिक मोहन भाटिया, कनिष्ठ लिपिक विमलेंद्र त्रिवेदी, कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार वर्मा आदि लखनऊ विकास प्राधिकरण के ऐसे कर्मचारी है, जिन पर फर्जी रजिस्ट्री, फर्जी तरह से कब्जा कराने, धन की हेराफेरी, आवंटियों से ठगी, विभाग को राजस्व का नुकसान कराने सहित कई तरह आरोप लगे हैं। अधिकतर मामलों में जांच लंबित है या पहंच-पकड़ के चलते हाल फिलहाल बचे हुये हैं।
बता दें एलडीए का वीसी जिस बाबू को अपने ऑफिस में बुलवा कर पकड़वाता उस की धमक के आगे पुलिस की भी नहीं चलती है और थोड़ी देर में पुलिस उसको छोड़ देती है .