ब्रिक्स सम्मेलन में PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने की जरूरत पर दिया जोर !!!

(Pi Bureau)

11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में हैं। ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया के इटामारती पैलेस में ब्रिक्स 2019 शिखर सम्मेलन की कार्यवाही चल रही है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। 

पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि हमें ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच व्यापार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, इंट्रा-ब्रिक्स व्यापार, विश्व व्यापार का केवल 15 फीसदी ही है। हमने हाल ही में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू किया है। मैं फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में वृद्धि के लिए ब्रिक्स राष्ट्रों के बीच संचार और आदान-प्रदान चाहता हूं।

भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे खुली और दोस्ताना: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों से कहा है कि भारत में निवेश करने की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने भारत को दुनिया की सबसे खुली एवं निवेश के लिए अनुकूल अर्थव्यवस्था बताते हुए ब्रिक्स देशों की कंपनियों और कारोबारियों से भारत में निवेश करने और वहां मौजूद असीम संभावनाओं तथा अनगिनत अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापार अनुकूल सुधारों, नीतियों, राजनीतिक स्थिरता की वजह से भारत विश्व की सबसे मुक्त और निवेश के लिए माकूल अर्थव्यवस्था है।

भारत को बुनियादी ढांचे के लिए चाहिए डेढ़ ट्रिलियन
मोदी ने कहा कि भारत को 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है और इसके लिए आधारभूत ढांचा क्षेत्र में अकेले 1.5 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिक्स देशों की इकाइयों से भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और उसे बढ़ाने का आग्रह करते हैं।

ब्रिक्स देशों से आपसी सहयोग बढ़ाने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50 प्रतिशत है। बिक्स देशों की इकाइयों के बीच कारोबार को सरल बनाने से आपसी व्यापार और निवेश और बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यह भी अनुरोध करना चाहेंगे कि अगले दस सालों के लिए हमारे बीच कारोबार में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जाए और उनके आधार पर ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की रूपरेखा तैयार की जाए।

About Politics Insight