विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक, कहा- पाकिस्‍तान को रिश्‍ते सुधारने के लिए भारत को सौंपे दाऊद जैसे अपराधियों को..!!!

(Pi Bureau)

भारत ने पाकिस्तान से स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि दोनों देशों के रिश्ते एक ही शर्त पर सुलझ सकते हैं जब वह भारत के वांछित अपराधियों को सौंप देगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि जब तक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे अपराधियों को भारत को नहीं सौंप देता तब तक उसके साथ रिश्ते नहीं सुधर सकते। 

उन्होंने कहा कि अगर इस्लामाबाद नई दिल्ली के साथ सहयोग के लिए गंभीर है तो उसे पाकिस्तान में रह रहे आतंकी गतिविधियों के लिए वांछित भारतीयों को सौंप देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत में आतंकियों को भेजने वाले आरोपों को कभी नकारता नहीं है।

जयशंकर ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ रिश्ते बनाए रखना ‘कठिन’ बना हुआ है क्योंकि वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का खुले तौर पर इस्तेमाल करता है। पाकिस्तान ने आतंकी उद्योग विकसित किया है और भारत में हमले के लिए आतंकवादी भेजता है।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘अब मुझे बताओ कि कौन सा देश अपने उस पड़ोसी के साथ बातचीत करने को तैयार होगा जो उसके खिलाफ आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करता है।’ पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हालिया बयान कि  ‘भारत के साथ संबंध शून्य के करीब हैं’ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की।
 

About Politics Insight