(Pi Bureau)
लखनऊ : जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि शौचालय निर्माण की धनराशि अब सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जायेगी। लाभार्थी द्वारा शौचालय के लिए गड्ढा खोदे जाने की फोटो सहित सूचना विकास खण्ड से आने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा छह हजार रुपये उसके खाते में भेज दिये जायेंगे और जब लाभार्थी द्वारा आधा निर्माण कर लिया जाये तब इसकी सूचना पर दूसरी किस्त छह हजार रुपये की खाते में भेज दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अब प्रधान/ ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ठेकेदार द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य नही कराएंगे, बल्कि लाभार्थी द्वारा स्वयं ही निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी स्वच्छ भारत मिशन (ओडीएफ) की प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी सप्ताह में पांच गांव का भ्रमण करना सुनिश्चित करें और गांव वालों से मिलकर उनको शौचालय बनाने के लिए जागरूक करें। गांव में बैठक जागरूकता अभियान की फोटो वाट्सऐप पर अपलोड कर भेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ बनाने के लिए 14 माह शेष हैं। इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर करना होगा तभी समय से लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत सम्बन्धित समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी को यह निर्देश दें कि वे इस कार्य को प्राथमिकता से करें ताकि जनपद ओडीएफ बन सके। इस कार्य में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीके सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे ।