जानिये बादाम के फायदे !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ :  ट्रान्स डिसिपलिनरी यूनिवर्सिटी के लेखक डा. पद्मा वेंकटासुब्रह्मण्यम ने कहा कि अब कई सालों से स्वास्य के लिए बादाम के बहुत गुणकारी माना जाता रहा है । यह  स्पष्ट है कि यह मजबूत विश्वास बादाम की पौष्टिक विशेषताओं से है। उन्होंने बताया कि पुरानी खांसी, पेशाब में जलन, पुरूष बांझपन तथा यौन शक्ति पर बादाम का चिकित्सकीय प्रभाव है बहुत है फायदेमंद है । बादाम की औषधीय विशेषताओं में शामिल है मांसपेशियों की मजबूती तथा भरपूर देह, पौष्टिक पेट तथा वक्ष विसरे का बढ़ना तथा क्रिया कलापों तथा उतकों के पुनरूत्पादन की शक्ति को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद  तथा यूनानी दोनों की समीक्षा में सबसे रोचक तथ्य  यह रहा बादाम के चिकित्सकीय प्रभाव पुरूष इन्फर्टिलिटी तथा घटती यौन शक्ति पर भी पड़ता है। और यह समस्या आज की दुनिया में तेजी से बढ़ रही है।  दिल्ली की न्यूट्रिशनिस्ट रितिका समद्दर ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी बिमारियों के प्रति जागरूकता में बढ़त हुई है, लोग आज जानना चाहते हैं कि वे क्या ले जो उन्हें एक स्वस्थ जीवन की ओर ले जाये।

बादाम का इस्तेमाल बालो के लिए भी गुणकारी बताया गया है , इसके अलावा पुराना सरदर्द और आँखों की बिनाई के लिए भी बादाम अमृत सामान है

About Politics Insight