(Pi Bureau)
नई दिल्ली : सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बाज़ार में डेंगू वैक्सीन मयस्सर होगी। केंद्रीय स्वास्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा विकसित स्वदेशी डेंगू वैक्सीनेशन किट को बाजार में उतारने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसे फिलहाल सर्वाधिक डेंगू संभावित क्षेत्रों में डेंगू पॉजिटिव पाए गए रोगियों को ही दी जाएगी। इसके लिए फिलहाल कुछ क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है।