(Pi Bureau)
नई दिल्ली : नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल के तहत 35 आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सचिवों एवं अतिरिक्त सचिवों के तौर पर नियुक्त किया गया है। संयुक्त या अतिरिक्त सचिवों के तौर पर कार्यरत इनमें से अधिकतर अधिकारियों की या तो उसी विभाग में पदोन्नति की गई या उन्हें नए मंत्रालय में भेजा गया।कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के शनिवार को जारी आदेश में कहा गया कि राजस्थान कैडर के 1985 के बैच की आईएएस उषा शर्मा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुख्य सतर्कता अधिकारी मनोज कुमार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का कार्यभार संभालेंगे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के पद ग्रहण करने से पहले ही उनकी नई टीम भी बन रही है । हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस संजय कोठारी सचिव होंगे । गुजरात कैडर के वर्ष 1988 बैच के आईएफएस भरत लाल संयुक्त सचिव नियुक्त । वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को रामनाथ कोविंद का प्रेस सचिव नियुक्त किया गया ।