(Pi Bureau)
गोंडा : ट्रेन में अब तक अवैध वेंडिंग और गंदे पानी और खाने की सप्लाई के मामले अक्सर आते रहते है । लेकिन रविवार को वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में शराब की बोतलें मिलीं। वह भी एक-दो नहीं पूरी 14 बोतलें मिलीं। इस मामले में कोच अटेंडेंट के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है।
नई दिल्ली से बरौनी जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की सुबह लखनऊ से आरपीएफ का स्कार्ट चेकिंग के लिए चढ़ा। चेकिंग के दौरान फर्स्ट एसी एच वन कोच में सुरक्षा चेकिंग के दौरान सभी कोच की तलाशी की जा रही थी। लेकिन कोच अटेंडेंट मो. अख्तर दरवाजा खोलने में आनाकानी कर रहा था । आरपीएफ की टीम ने जब सख्त रवैया अपनाया तो दरवाजा खुला। तलाशी के दौरान वहां एक शराब की पेटी मिली। इसमें 14 बोतल ब्रांडेड शराब रखी थी। इस दौरान वैशाली एक्सप्रेस गोंडा तक पहुँच गयी थी ।
पकड़ी गई शराब को गोण्डा आरपीएफ ने सील कर दिया और कोच अटेंडेंट मो. अख्तर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरपीएफ प्रभारी एमके खान ने बताया कि इस ट्रेनों में सुरक्षा बरती जा रही है। चेकिंग के दौरान शराब बरामद हुई है। जांच की जायेगी तो पता चलेगा, संभावना है कि कोई बड़ा रैकेट भी इसमें लिप्त हो।
यही नहीं थर्ड एसी का कोच अटेंडेंट लाल बाबु भी ड्यूटी के दौरान नशे में मिला । उसके खिलाफ भी एफआईआर की गयी है।