(Pi Bureau)
नया साल आने वाला है, 2020 में कई नए बदलाव होने वाले हैं, जिनका राब्ता आपकी जीवन से है। आपको इन बदलावों की जानकारी होनी चाहिए। हम इस खबर में नए साल में होने वाले कुछ जरूरी बदलाव के बारे में बता रहे हैं।
स्टेट बैंक मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड
अगर आपने अब तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड को नहीं बदला है तो इसे बदल लें, इसे बदलने का आखिरी मौका 31 दिसंबर तक है। 1 जनवरी 2020 से यह कार्ड काम नहीं करेगा। कार्ड रिप्लेसमेंट अभी फ्री ऑफ कॉस्ट है।
पैन से आधार का लिंक
अपने पैन को आधार से लिंक करा लें, 31 दिसंबर इसकी आखिरी तारीख है। अगर यह लिंक नहीं हुआ तो पैन कार्ड इन-ऑपरेटिव हो जाएगा, फिर आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन
जीएसटी रजिस्ट्रेशन को सुलभ बनाने के लिए आधार के जरिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन का फैसला लिया गया है। नया जीएसटी रिटर्न फाइलिंग सिस्टम 1 जनवरी 2020 से लागू होगा।
NEFT ट्रांजैक्शन्स फ्री
1 जनवरी 2020 से ग्राहक को बैंकों से एनईएफटी के माध्यम से किए जाने वाले लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 16 दिसंबर से 24 घंटे नेफ्ट ट्रांजैक्शन सर्विस शुरू की गई थी।