(Pi Bureau)
नई दिल्ल : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण और कश्मीर घाटी में विध्वंसकारी गतिविधियों की अपनी जांच के सिलसिले में आज कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह सहित सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। शाह को अल्ताफ फंटूश के नाम से जाना जाता है और वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में था। पुलिस ने इस महीने के शुरू में ईद के तत्काल बाद उसे ऐहतियाती हिरासत में रखा था। अभियान में लगे अधिकारियों ने बताया कि शाह के अलावा गिलानी के नजदीकी सहयोगियों तहरीके हुर्रियत प्रवक्ता अयाज अकबर और पीर सैफुल्लाह को भी एनआईए ने घाटी से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एनआईए ने मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रवक्ता शाहिद उल इस्लाम को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए अन्य व्यक्तियों में मेहराजुद्दीन कलवाल और नईम खान (हुर्रियत के गिलानी धड़े के) और फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे शामिल हैं। (भाषा) जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उनके घरों पर एनआईए अधिकारियों ने गत महीने छापा मारा था। शाह को तहरीके हुर्रियत में एक प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता है। लश्करे तैयबा के मुखौटा संगठन पाकिस्तान स्थित जमात उल दावा प्रमुख हाफिज सईद को प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर नामित किया गया है।