सुप्रीम कोर्ट पहुंची टाटा सन्स और साइरस मिस्त्री की लड़ाई, NCLAT के आदेश को दी चुनौती..!!!

(Pi Bureau)

साइरस मिस्‍त्री को Tata Sons का एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन बनाने के नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्‍यूनल (NCLAT) के आदेश के खिलाफ कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। टाटा संस ने साइरस मिस्‍त्री को कंपनी में फिर से नियुक्‍त करने के NCLAT के आदेश को सर्वोच्‍च न्‍यायालय में चुनौती दी है।

लगभग 15 दिन पहले NCLAT ने साइरस मिस्‍त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने को अवैध ठहराया था और उन्‍हें फिर से इस पद पर बहाल करने का आदेश दिया था। इसके अलावा, NCLAT ने एन चंद्रशेखरन को एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन बनाने के निर्णय को भी अवैध करार दिया था।

NCLAT के इस फैसले के बाद टाटा संस का बयान आया था कि उसे अपने केस की मजबूती पर पूरा भरोसा है और वह आगे कानूनी कार्रवाई करेगी। फैसले के बाद साइरस मिस्‍त्री ने कहा था कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि सुशासन और अल्‍पसंख्‍यक शेयरधारकों के अधिकारों के सिद्धांतों की जीत है।

About Politics Insight