चुनाव से पहले छलका CM केजरीवाल का दर्द, बताया किस बात का है दुःख !!!

(Pi Bureau)

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता का दिल जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना योगदान गिनाने में जुट गई हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए जनता को संबोधित किया था। इसके बाद शनिवार को जनकपुरी टाउन हॉल बैठक के दौरान भी उन्होंने आप सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दोबारा सत्ता में आने पर वे दिल्ली की पार्किंग की समस्या दूर करने पर काम करेंगे। साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की लिए सड़कों की दोबारा से डिजाइन तैयार की जाएगी। इसी दौरान लोगों के सवालों के जवाब देते हुए एक ऐसा विषय निकल आया कि केजरीवाल भावुक हो गए।

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के सवाल पर उनका दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्हें इसी बात का मलाल रह गया है कि वो अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कैसे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलने से तमाम परेशानियां हो रही हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में यमुना साफ करने के अपने वादे को भी दोहराया। साथ ही पार्किंग की समस्या को लेकर कहा कि इसके लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली की सभी सड़कों की डिजाइन में भी जरूरत के हिसाब से बदलाव होगा।

About Politics Insight