(Pi Bureau)
चीन में इन दिनों कोरोना वायरस फैला हुआ है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं और उनकी मौत हो चुकी है। भारत में भी बचाव के रास्ते अपनाए जा रहे हैं। अभिनेता अरशद वारसी ने कोरोना वायरस को लेकर एक मीम शेयर किया लेकिन इस मीम की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।
अरशद वारसी ने कोरोना वायरस को लेकर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का मीम शेयर किया है। इस मीम में सर्किट बने अरशद वारसी नजर आ रहे हैं। वो एक चाइनीज टूरिस्ट को मारते हैं और अपने दोस्त संजय दत्त के लिए डेड बॉडी बनने के लिए कहते हैं। मीम में दिखाया गया है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए चाइनीज लोगों को हटा दिया जाए। अरशद वारसी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘मेरे दोस्त ने मुझे यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी भेजी है।
My friend just sent me this very valuable info… pic.twitter.com/QKAlH7rttS
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) January 31, 2020
‘अरशद वारसी के इस मीम को जहां कुछ लोग मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे नस्लवादी (Recist) बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ यह वास्तव में नस्लवादी है। हर जगह आसपास के लोग चीनी नहीं होने के लिए जवाब दे रहे हैं, जो बहुत ही बेतुका है।’एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘यह एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन यहां जो मीम शेयर किया गया वो नस्लवादी है।’एक यूजर ने कहा- ‘यह वर्तमान महामारी की स्थिति में पूरी तरह से गलत है। कृपया ऐसे संवेदनशील और विचलित करने वाले समय में ऐसे मजाक से बचें।