रंग दे तो मोहे गेरुआ:शाह आये भूचाल लाये!!

(Pi  Bureau)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का लखनऊ में कदम पड़ते ही यूपी की राजनीति में  जबरदस्त भूचाल आ गया है।  अमित शाह के 3 दिवसीय दौरे के दरमियान विपक्षी खेमे में हलचल बढ़ गयी है।सपा के 2 MLC के इस्तीफे के बाद अब सूत्रों  के हवाले से यह खबर आ रही है कि बसपा के भी कई नेता बीजपी के संपर्क में हैं और इसी बीच बसपा के MLC  जयबीर सिंह ने भी अपना इस्तीफा देकर यह संकेत दे दिया है कि बसपा में भी  हलचल चल रही है। बौखलाई मायावती ने बीजपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप  लगाया है।

उधर, अखिलेश यादव ने MLC के इस्तीफे के मुद्दे पर बीजपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बीजपी राजनीति भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

इस राजनीतिक सरगरमी के बीच शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सपा में असंतुष्टों की संख्या बढ़ सकती है,इसलिये अखिलेश को अपना पद छोड़ कर मुलायम सिंह को सौंप देना चाहिए और अगर अखिलेश नहीं मानते है तो मैं सपा के उपेक्षित नेताओं को साथ लेकर अलग सेक्युलर मोर्चा बनाऊँगा।

कुल मिलाकर, यह देखना दिलचस्प होगा कि शाह के   इस दौरे में भाजपा को कितना फायदा और विपक्षी खेमे को कितना नुकसान होने वाला है।

 

About Politics Insight