बड़ी खुशखबरः अप्रैल से मिलेगा बीएस-6 फ्यूल, इस नंबर पर करा सकते हैं सिलिंडर की बुकिंग !!!

(Pi Bureau)

आगरा के सभी पेट्रोल-डीजल पंपों पर एक अप्रैल से बीएस-6 ईधन मिलना शुरू हो जाएगा। अभी यह सुविधा 23 पंपों पर ही मिल रही है। संजय प्लेस स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आईओसी के ईडी एवं यूपी वेस्ट उत्तराखंड के प्रमुख राजकुमार दुबे ने बताया कि इसके उपयोग से नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन डीजल की कारों में 68 प्रतिशत और कण पदार्थ उत्सर्जन में 87 फीसदी की कमी आएगी।

हैवी ड्यूटी वाहन में क्रमश: 82 फीसदी और 67 फीसदी प्रदूषण कम होगा। सभी आउटलेट को सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है, इसमें अभी तक 200 को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि सिलिंडर की घटतौली रोकने और बेहतर सर्विस के लिए मोबाइल एप की सुविधा दी जाएगी, जिस पर ग्राहक अपना इनपुट दे सकेगा।

सिलिंडर की बुकिंग के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, इसमें उपभोक्ता 7588888824 पर सिलिंडर बुक करा सकता है। बताया कि देश की सभी रिफाइनरी को अपग्रेड करने के लिए 17 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जा रहा है। वार्ता में आईओसी के अधिकारी संजय त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार रहे।

About Politics Insight