(Pi Bureau)
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से अलगाववादियों को धन पहुंचाने के संदेह में कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से जुड़े देवेन्द्र सिंह बहल के कार्यालय और आवास पर छापे मारे। बाद में बहल को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया। देवेन्द्र सिंह बहल जम्मू में “जम्मू कश्मीर सोशल पीस फोरम के प्रमुख है .एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में गिलानी की अध्यक्षता वाले तहरीक ए हुर्रियत में शामिल जम्मू-कश्मीर सोशल पीस फोरम के प्रमुख देवेंद्र सिंह बहल के कार्यालय और आवास पर छापे मारे गये।
गिलानी के दूसरे बेटे को भी समन
एनआईए ने गिलानी के दूसरे बेटे नसीम को समन भेजकर बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा। उनके बड़े बेटे नयीम जिन्हें शनिवार को एनआईए मुख्यालय तलब किया गया है, को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेशे से एक सर्जन नयीम पाकिस्तान में 11 साल बिताने के बाद 2010 में वापस लौटे थे। उन्हें अलगाववादी संगठनों के समूह गिलानी नीत तहरीक ए हुर्रियत का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा है। गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह उर्फ अल्ताफ फंतूश को एनआईए द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है।