(Pi Bureau)
नई दिल्ली : गरीब खाता धारको पर एक बार फिर बड़ी मार को सहना होगा . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बचत खातो पर ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की बड़ी कमी कर दी है. नई दर 31 जुलाई यानी आज से ही लागू हो जाएगी. अब सेविंग डिपॉजिट में एक करोड़ रुपए तक के बैलेंस पर बैक 3.5 फीसदी ब्याज देगा, जो पहले 4 फीसदी था. इससे सेविंग अकाउंट में छोटी-छोटी रकम जमा करने वालों को धक्का लगा है. वहीँ बैंक ने यह भी घोषणा की है कि एक करोड़ से अधिक सेविंग डिपॉजिट बैलेंस पर सालाना पहले के ही भांति 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. हालांकि एक करोड़ से अधिक बैलेंस रखने वाले लोगों की संख्या कम ही होती है. बैंक के इस निर्णय के चलते लाखो करोडो गरीब खाता धारको पर भारी पड़ेगा और वह फायदा महरूम रहेंगे .
डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए एसबीआई ने इससे पहले रियल टाइल ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) ट्रांजेक्शंस पर लगने वाले चार्जेज में 75 फीसदी तक की कमी कर दी थी.
एक के डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज
इससे पहले भी एसबीआई ने एक से दो साल के डिपॉजिट रेट्स में 40 बेसिस प्वाइंट की कमी की थी. अब एक साल के डिपॉजिट पर आपको 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.90 फीसदी था.