(Pi Bureau)
पटना : महागठबंधन से अलग हटकर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाने के बाद जदयू में बयानबाजी को दौर जारी है. मंगलवार को जदयू सांसद अली अनवर ने पूछा कि क्या नीतीश कुमार भविष्यवक्ता हैं? हाथ की रेखाओं में अगर इस तरह की बातें लिखी होती है तो जिनके हाथ ही नहीं उनक क्या. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात नामसझी है.
अली अनवर का यह बयान सीएम नीतीश के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की क्षमता नहीं हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले जदयू के पूर्व अध्य्यक्ष और सांसद शरद यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार की राजनीति के संबंध में जो फैसले लिए गए हैं उनसे मैं सहमत नहीं हूं. बिहार की जनता ने इस सब के लिए बहुमत नहीं दिया था.
बताते चले शरद यादव जल्द ही असंतुष्ट जदयू नेताओं की मीटिंग बुलाने वाले है जिसमे वह आगे की रणनीत बनायीं जाएगी . जदयू में नीतीश के एनडीए में शामिल होने के फैंसले के कई राज्यों की इकाइयों ने बगावत कर दी है