(Pi Bureau)
पटना : बिहार के ताजा घटनाक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुये उन्हें अवसरवादी राजनीति का माहिर खिलाडी बताते हुये निशाना साधा . सोशल मीडिया के जरिये लगातार नीतीश पर निशाना साधने वाले तेजस्वी बुधवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार को यूज एंड थ्रो की पॉलिटिक्स करने वाला नेता करार दिया.
लगभग 40 मिनट तक उन्होंने आरोप लगाये और निशाने पर रहे नीतीश कुमार. तेजस्वी ने कहा कि हम लगातार सीएम से सवाल पूछ रहे हैं लेकिन वो लगातार इसका जवाब देने से भाग रहे हैं. नीतीश ने हम पर एफआईआर को महागठबंधन तोड़ने का पैमाना बनाया लेकिन नई सरकार के 75 फीसदी मंत्री दागी हैं ऐसे में वो कैसे उनके साथ सरकार में बैठे हैं.
तेजस्वी ने सरकार के खिलाफ एक यात्रा शुरू करने की भी बात कही जिसकी शुरुआत चंपारण से होगी. उन्होंने कहा कि ये यात्रा पूरे राज्य में चलाउंगा और राज्य के युवाओं को जोड़ने का काम करूंगा. तेजस्वी ने कहा कि जाति के नाम पर लोगों को बांटने वाले लोग जमात की बात करते हैं.
नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके शासन में एमएलए तक को सभाओं में कुर्सी तक नहीं मिलती थी तो सम्मान मिलना तो दूर की बात है. शरद यादव की राजद में आने की संभावना वाले सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि शरद जी नीतीश कुमार से नाराज हैं और उनकी लालू जी और हमसे लगातार बात हो रही है. उन्होंने इशारों ही इशारे में शरद को राजद में आने का न्योता दिया.