बड़ी खबर:: लॉकडाउन के बीच दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई !!!

(Pi Bureau)

कोरोनावायरस के कहर के बीच रविवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए हैं. बता दें कि देश में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन के बीच दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप के झटकों से लोग दशहत में आ गए क्योंकि सभी पहले से अपने घरों में कैद थे. भूकंप का केंद्र दिल्ली-यूपी था, वहीं इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.

दरअसल मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग में भारत को 4 जोन में बांटा गया है और इसमें जोन-5 से जोन-2 शामिल है. इसमें जोन 5 सबसे ज्यादा संवेदनशील है और जोन-2 सबसे कम संवेदनशील यानी जोन-5 ऐसा क्षेत्र है जहां भूकंप आने की आशंका सबसे ज्यादा है और जोन-2 ऐसा क्षेत्र है जहां भूकंप आने की आशंका सबसे कम होती है.

राजधानी और आसपास भूकंप के झटके आने के बाद दिल्ली के सीएम ने सबके सुरक्षित होने की दुआ की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आशा करता हूं कि सभी लोग सुरक्षित हों। मैं आप सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

About Politics Insight