Breaking:: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, देश की इकोनॉमी को बचाने के लिए कर सकते हैं बड़े ऐलान..!!!

(Pi Bureau)

कोरोना वायरस महासंकट की वजह से जूझ रही अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए सरकार बड़े कदम उठा सकती है. इसी कड़ी में आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) के गवर्नर शक्तिकांत दास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कोरोना संकट से इकोनॉमी को बचाने के लिए आज वह ​फिर बड़े ऐलान कर सकते हैं. इसके पहले उन्होंने 27 मार्च को भी ऐसा ही ऐलान किया था.

वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीडिया को संबोधित करेंगे. संकट के दौर में देश की इकोनॉमी को बचाने के लिए रिजर्व बैंक एक्टिव है. इसके पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 27 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें उन्होंने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की भारी कटौती का ऐलान किया था.

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है. लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी तरह के काम-धंधे बंद पड़े हैं और हर दिन 35 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है. लॉकडाउन के पहले चरण में ही देश की जीडीपी को करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी इकोनॉमी को बचाने के लिए एक्टिव हैं और रिजर्व बैंक भी इस मामले में पीछे नहीं है.

इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एलान किया था कि रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती की गई है और ये 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दी गई है। साथ ही आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को सलाह दी थी कि वे अगले तीन महीने तक ग्राहकों को ईएमआई में राहत दें।

About Politics Insight