(Pi Bureau)
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पाकिस्तान की इमरान सरकार कोरोना वायरस से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। देश में लोग भी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दुआएं पढ़ रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान से एक ऐसा वाकया सामने आया, जब वहां के एक मौलाना लाइव टीवी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने ही रो पड़े.
इस दौरान मौलाना अल्लाह से माफी मांगते हुए कह रहे थे कि ‘हम सब नासमझ हैं. हमें माफ कर दो, हमसे धोखा हो गया, हम सभी जालिम हैं. इस आफत को हम टाल नहीं सकते, बस अब तेरा ही सहारा है. हम सबको बचा ले, जिंदगी और मौत तेरे हाथ में है.’ इतना कहते ही मौलाना रो पड़े.
इतना कहकर मौलाना तारिक जमील फूट फूटकर रोने लगते हैं। इस दौरान लाइव टीवी पर मौजूद सभी लोग शांत हो गए और दुआ करते हुए दिखाई दिए। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से हालात बहुत खराब हैं।
देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11057 हो गई है और 235 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आर्थिक तंगी के चलते कोरोना वायरस से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार अब दूसरे देशों पर निर्भर है।