कोरोना संदिग्ध ने अस्पताल में किया सुसाइड, अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग !!!

(Pi Bureau)

कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि कई मरीज बेहद तनावपूर्ण स्थिति में जी रहे हैं. पंचकूला के एक सिविल अस्पताल में एक कोरोना संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली है. शख्स ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई जिस कारण उसकी मौत हो गई.

हरियाणा के पंचकूला के एक सिविल अस्पताल में कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. तीसरी मंजिल पर स्थित आइसोलेशन वार्ड से छलांग मारी और इस कारण कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई.

खुदकुशी की इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों में जांच में जुट गई है.

कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद खुदकुशी करने वालों की संख्या बढ़ गई है. देश के कई हिस्सों से कोरोना मरीजों या संदिग्धों के खुदकुशी करने की खबरें आती रही हैं.

पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा में क्वारनटीन सेंटर से 28 वर्षीय मोहम्मद गुलजार ने सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. वह मानसिक रूप से बीमार था और दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंस में उसका इलाज भी चल रहा था.

About Politics Insight