(Pi Bureau)
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार रहे इरफान खान ने 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. वे पिछले ढाई सालों से नयूओरएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से लड़ रहे थे. अपनी लंबी लड़ाई के बाद इरफान ने जब दुनिया को छोड़ा तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके जाने का शोक मनाया गया. बॉलीवुड से लेकर पाकिस्तानी और हॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स और फैन्स ने इरफान को याद किया.
अब उनके परिवार ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है. इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर और उनके दोनों बच्चे – बाबिल और अयान के लिए ये बहुत मुश्किल समय है.
बयान में सुतापा सिकदर ने कहा कि वे इरफान के जाने को अपने परिवार का नुकसान कैसे कह सकती हैं जबकि पूरी दुनिया उनके साथ एक परिवार की तरह उन्हें याद कर दुखी हो रही है. सुतपा ने कहा कि हम सभी ने कुछ खोया नहीं है बल्कि पाया है. जो भी इरफान ने हम सभी को सिखाया अब उसे करने का और आगे बढ़ने का समय है.
उन्होंने अपने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया और इरफान ने उन्हें मुश्किल घड़ी में भी खुश होना और मुश्किलों का डट कर सामना करना सिखा दिया है. सुतपा ने कहा, ‘उनकी इस जीत की यात्रा के बाद हमने जहां उन्हें दफनाया है वहां रात की रानी का पौधा लगाएंगे, जो उनका पसंदीदा हुआ करता था. ये समय लेगा लेकिन एक दिन खिलेगा और इसकी खुशबू उनके फैन्स और परिवार तक पहुंचेगी.’
सुतपा ने ये इस बयान में अपने बेटों से कुछ पिता इरफान की सिखाई बातों को जोड़ने के लिए कहा. बड़े बेटे बिलाल ने कहा, ‘अनिश्चितता की ताल पर खुद को समर्पित करना और दुनिया में अपने विश्वास पर भरोसा करना सीखो.’ वहीं अयान ने कहा, ‘अपने दिमाग को काबू में करना सीखो, उसे खुद को काबू मत करने दो.’
बता दें कि इससे पहले सुतपा ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल फोटो को बदलकर एक खूबसूरत और ताकतवर मेसेज लिखा था. इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने उनकी संग खिंचवाई फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने कुछ खोया नहीं बल्कि हर तरह से पाया है.’ इस फोटो में इरफान खान पत्नी के साथ स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं.