एक बार फिर प्रयागराज से सामने आई बड़ी खबर, धारदार हथियार से एक ही परिवार के 4 लोगों की गई गला रेतकर हत्या..!!!

(Pi Bureau)

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी अपराध थम नहीं रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। चार में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। चारों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। सामूहिक हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।खबर मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

घटना प्रयागराज के धूमनगंज के प्रीतमनगर की है। पति-पत्नी और बहू और बेटी की गला रेतकर हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय तुलसी राम केसरवानी की बिजली के उपकरण की दुकान थी। गुरुवार को घर में पत्नी किरण, बेटी गुड़िया, बेटा आतिश और बहू प्रियंका थी। दोपहर में बेटा किसी को पैसा देने के लिए घर से कटरा निकला था। उनके घर में तुलसीराम उनकी पत्नी, बेटी और बहू थे। इसी दौरान तुलसीराम समेत चारों लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद बेटा आतिश घर लौटा तो घर के अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। कमरे में परिवार के चारों सदस्यों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थीं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। चार लोगों की हत्या की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड और फारेंसिंक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चार लोगों की हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

About Politics Insight