(Pi Bureau)
पाकिस्तान में ईद से पहले लॉकडाउन में ढील की वजह से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना वायरस के 1,748 नए रोगियों की पुष्टि हुई है, जिसको मिलाकर देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 56,349 पर पहुंच गई है, जबकि अब तक जानलेवा वायरस से 1,167 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सिंध और पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिंध में कोविड-19 के 22,491 मामले, पंजाब में 20,077 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,905, बलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641, गिलगित-बाल्टिस्तान में 619 और गुलाम कश्मीर में 209 मामले दर्ज किए गए हैं।
जानलेवा महामारी से पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 34 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,167 पहुंच गया है। वहीं, घातक संक्रामक से कुल 17,482 मरीज ठीक हो चुके हैं। देशभर में अबतक 4 लाख 83 हजार 656 कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें रविवार को हुए 10,049 टेस्ट भी शामिल है। बीते दिनों स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने चेतावनी दी थी कि अगर लोगों ने रोकथाम के उपायों का पालन नहीं किया तो मुल्क में कोरोना महामारी तेज गति से बढ़ेगी।
पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया भार में तेजी से फैलता जा रहा है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 54 लाख को पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 54 लाख 21 हजार 679 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 45 हजार के पार पहुंच गया है।