ब्रिटेन : PM बोरिस जॉनसन के शीर्ष सहयोगी ने तोड़े लॉकडाउन के नियम, उप मंत्री ने दिया इस्तीफा !!! !!!

(Pi Bureau)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर अपने शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स का समर्थन करने के कारण मंत्रिमंडल के एक उप मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। जॉनसन के मुख्य रणनीतिक सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स को संवाददाता सम्मेलन करने की इजाजत दी गई थी, जिसके बाद उन्हें मीडिया के कई सवालों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कमिंग्स को लेकर जॉनसन पर दूसरे दलों के नेताओं के साथ उनकी पार्टी के कुछ नेता भी सवाल उठा रहे थे। घटनाक्रम पर स्कॉटलैंड के लिए उप मंत्री डगलस रॉस ने इस्तीफा देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि संकट के बीच कमिंग्स ने अपने पैतृक घर जाने लिए 400 किलोमीटर की यात्रा की और उनके द्वारा दिए गए जवाब से अधिकतर लोग संतुष्ट नहीं हैं।

अपने इस्तीफे में रॉस ने कहा, ‘हो सकता है कि उनकी मंशा अच्छी हो। लेकिन इस पर आई प्रतिक्रिया दिखाती है कि लोग उनके जवाब से सहमत नहीं हैं।’ बता दें कि कमिंग्स ने 31 मार्च को उत्तर-पूर्वी इंग्लैंड में डरहम की अपनी यात्रा का बचाव किया। 

उन्होंने कहा, ‘एक पिता होने के नाते अपने बेटे और पत्नी के लिए मुझे हर मुमकिन कदम उठाना था। हमारा सौभाग्य है कि हम इस संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं लेकिन अगर हमने ऐसा किया तो हम सरकारी सलाह का पालन करने और संक्रमण को रोकने के लिए घर पर रहने को तैयार हैं।’

About Politics Insight