(Pi Bureau)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में कुछ आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते है। आईबी ने अपने अलर्ट में लाल किले के सामने जामा मस्जिद के इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का शक जताया है। आईबी ने अपने अलर्ट में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी प्लेन या हेलीकॉप्टर हाईजैक कर सकते है।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। दिल्ली पुलिस इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व को निर्बाध एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरत रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन स्थल लाल किले से लेकर पुरानी दिल्ली के आसपास के इलाकों में चप्पे चप्पे नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस के लगभग 20 हजार जवानों को तैनात किया जा रहा है। इनमें लगभग 500 विशेष कमांडो भी शामिल हैं।
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा खतरे के लिहाज से किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम विशेष कमांडो को मुख्य आयोजन स्थल लाल किले पर तैनात किया गया है. आयोजन स्थल और आसपास के इलाके को सुरक्षा के लिहाज से 16 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। तीन सेक्टर को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। आयोजन स्थल के आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं जिसमें उच्च क्षमता वाले 100 एचडी कैमरे भी शामिल हैं। इस बीच दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर भी स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों के तहत एक दिन के लिए पार्किंग सुविधा को निलंबित किया गया है।