इन बड़ी सैकड़ो कंपनियों की सूचीबद्धता होगी समाप्त, प्रमोटरों पर लगेगा बैन

( Pi Bureau) नई दिल्ली। देश का प्रमुख शेयर बाजार बीएसई इस हफ्ते 200 कंपनियों की सूचीबद्धता (अनिवार्य) रूप से समाप्त कर देगा और इनके प्रमोटरों पर भी 10 साल के लिए बैन लगेगा।

इन कंपनियों के शेयरों में लेनदेन पिछले एक दशक से निलंबित है। इन सभी कंपनियों की सूचीबद्धता 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

331 मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई

यह कदम ऐसे समय में आया है जब नियामकीय प्राधिकरण मुखौटा कंपनियों और सूचीबद्ध कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं क्योंकि इनका उपयोग कथित तौर पर अवैध कोष के हेर-फेर के लिए होता है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजारों को 331 संदेह के घेरे वाली मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

ये कंपनियां होंगी डीलिस्ट

डीलिस्ट होने वाली इन कंपनियों में एथिना फाइनेंशियल सर्विस, अंकुर ड्रग्स, ब्लू बर्ड, क्रू बॉस, कुटोन्स रिटेल, पर्ल इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, नागार्जुन फाइनेंस, अरिहंत इंडस्ट्रीज, डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग, धनुष टेक्नोलॉजीज, आईओएल नेटकॉम, पारेख प्लेटिनम और स्टील ट्यूब्स ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं।

 

About Politics Insight