(Pi Bureau)
पचास हजार के इनामी रहे कुख्यात परमवीर तुगाना की गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल में सोमवार यानी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बागपत जनपद के कूड़ी गांव में 22 जून को बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हमला किया। जिसमें परमवीर को पांच गोलियां लगीं थी। परमवीर पर हमले के मामले में कुख्यात सुनील राठी के ममेरे भाई समेत छह नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में वारदात अंजाम दी गई थी।
पश्चिमी यूपी के शातिर अपराधियों में शामिल रहे परमवीर तुगाना पर कूड़ी गांव में उस समय हमला हुआ था, जब वह एक घर के चबूतरे पर बैठा हुआ था। फायरिंग में पांच लोग घायल हुए थे। बड़ौत के नर्सिंग होम से मेरठ रेफर किया गया, इसके बाद परमवीर को गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसका घुटने से नीचे से पैर काटना पड़ा था। सोमवार को इलाज के दौरान परमवीर की मौत हो गई।
बता दें कि परमवीर को कंधे और पैर समेत शरीर में पांच गोलियां लगीं थी। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
मां रहीं ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत चुनाव की तैयारी
परमवीर की मां वीरमति छपरौली ब्लॉक की प्रमुख रही हैं। भाई और भाभी गांव के प्रधान रहे। परमवीर तुगाना जेल से छूटने के बाद अब जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा था। परमवीर जिला पंचायत के वार्ड-6 और उसका भाई कृष्णवीर प्रधान वार्ड-7 से चुनाव की तैयारी कर रहा था।