(Pi Bureau)
नई दिल्ली : भारत की जमीन हथियाने के ख़्वाब देखने वाला चीन इस समय बुरी हालत से गुजर रहा है। भारत ने 59 चीनी एंड्राइड एप्लीकेशन को बैन कर दिया है। इसके बाद से चीन तिलमिलाया हुआ है। वहीं ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन को अभी और नुकसान झेलना पड़ सकता है। भारत के बाद अब अमेरिका में भी चीन की एप्लीकेशन को बैन करने की मांग उठी है। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की मार सबसे ज्यादा अमेरिका ने ही झेली है। इसकी वजह से अमेरिका भी चीन से कम ऊबा हुआ नहीं है। चीन के खिलाफ रोज नए नए बयान दे रहे अमेरिका में भी अब टिकटॉक को बैन करने की मांग उठ रही है।
बता दें भारत की तर्ज पर कुछ अमेरिकी सांसद इस चाइनीज एप को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। सांसदों ने अमेरिकी सरकार से कहा कि छोटे-छोट वीडियो शेयर करने वाले ये ऐप देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।
गौरतलब है कि सोमवार 29 जून को भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। जिसे चीन के खिलाफ डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक भी कहा जा रहा है। सरकार ने इस फैसले से जहां चीन को सख्त संदेश दिया है वहीं भारत में मोटा मुनाफा कमाते हुए यूजर्स डेटा से खिलवाड़ करने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। टिकटॉक जैसी ऐप्स के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार था, जिसके सहारे बाइट डांस जैसी कंपनियां फेसबुक जैसी कंपनियों को टक्कर देने का सपना देख रही थी।