(Pi Bureau)
काठमांडू : कुर्सी खिसकते देख भारत के साथ सीमा विवाद का सहारा लेने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने आज स्थिति को भांप कर राष्ट्रपति से मुलाकात की। आपको बता दें नेपाल में इस समय सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के अंदर से ही प्रचंड तूफान का सामना कर रहे ओली आज गुरुवार 2 जुलाई को राष्ट्रपति से मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आज देश को संबोधित भी करने वाले हैं। इससे तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि वे आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
इस्तीफे की अटकलों के बीच नेपाली पीएम ओली ने अपने निवास पर कैबिनेट की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने के अलावा प्रधानमंत्री ओली संसद सत्र को खत्म करने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं।