बाज़ार में छाई रेनॉ क्विड, मारुति सुजुकी ऑल्टो को कड़ी टक्कर !! जानें खूबियां  

 

फ्रेंच ऑटो कंपनी रेनॉ क्विड की ‘चहेती’ कार  भारत में नयी बुलंदियों की तरफ बढ़ रही है , बाज़ार के मुताबिक बीते 17 महीनों में क्विड की बिक्री 1,30,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

 

डस्टर’ के बाद क्विड ने रेनॉ को भारतीय पैसेंजर बाज़ार कें अपनी अलग पहचान बनाते हुये भारतीय माध्यम वर्ग को आकर्षित किया है जिसके चलते उसकी खरीद में उछाल आया है

वाजिब कीमत

कहते है कि “ बजट में फिट और स्टाइल में हिट” इस गाड़ी ने आते ही अपने सेगमेंट में कब्जा जमा लिया था। एंट्री-लेवल हैचबैक कारों में ‘क्विड’ ने अच्छा खासा मार्केट शेयर भी हासिल कर लिया है। साल 2016 के आंकड़ों के मुताबिक, ‘क्विड’ 8,812 यूनिट प्रतिमाह के हिसाब से बिक रही है जिसके चलते दूसरी कंपनियों की गाडियों को गज़ब की चुनौती मिल रही है

स्पेसिफिकेशन्स

Kwid 1.0-litre और AMT (ऑटो मैन्युअल ट्रांसमिशन) वर्जन के साथ क्विड ने तेजी से बाजार की नब्ज पकड़ी है। 1000 सीसी इंजन के साथ यह गाड़ी आपको 68 बीएचपी पावर देती है।

 

किफायती कीमत

इस गाड़ी की धड़ाधड़ सेल के पीछे इसकी किफायती कीमत सबसे बड़ी वजह है। 5 लाख से कम की कारों में रेनॉ आपको यह शानदार विकल्प दे रहा है।

 

मारुति सुजुकी ऑल्टो को कड़ी टक्कर

‘क्विड’ ने मार्केट लीडर मारुति ऑल्टो के दायरे में जमकर सेंध लगाई है। सितंबर 2015 के मुकाबले दिसंबर 2016 में बिक्री 20,658 यूनिट्स से घटकर 17,351 यूनिट्स पर आ गई।

About Politics Insight