नोटिफिकेशन जारी : मार्केट में जल्द आएगा 200 का नोट!

(Pi Bureau) दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 200 रुपये का नोट जारी करेगा इसको लेकर केन्द्र सरकार ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने 50 रुपये का नोट जारी किया था।

आरबीआई 200 रुपये का नया नोट सितंबर आखिर तक ये नोट ला सकता है। ये पहली बार है जब 200 रुपये का नया नोट मार्केट में आएगा। 100 से 500 रुपये के बीच में कोई नोट नहीं है और 200 रुपये का नोट मार्केट में आने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों का कहना है कि 200 रुपये का नया नोट आने से नकद लेन देन में आसानी होगी और उससे छोटे नोटों की संख्या मार्केट में बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। एसबीआई के एक स्टडी के मुताबिक, नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है।

About Politics Insight