(Pi Bureau)
बाबू मोशाय, जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है जहांपनाह, जिसे न आप बदल सकते हैं न मैं, हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं, जिनकी डोर ऊपर वाले के उंगलियों में बंधी है। कब कौन कैसे उठेगा, ये कोई नहीं बता सकता।- फिल्म- आनंद
सभी के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज 8वीं पुण्यतिथि है। राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह बेशक इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनका स्टारडम अभी भी बरकरार है और रहेगा। उनकी फिल्में और गाने आज भी सभी का दिल जीत लेते हैं।
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम जतिन खन्ना था.बॉलीवुड में सभी प्यार से राजेश खन्ना को ‘काका’ के नाम से बुलाते थे.
राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जिसमें 163 फीचर फिल्में थीं. राजेश खन्ना ने 128 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभायी, 22 में दोहरी भूमिका के अलावा 17 छोटी फिल्मों में भी काम किया. साल 1969-71 के अंदर उन्होंने 15 सोलो हिट फिल्में दीं, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाने लगा. राजेश खन्ना को फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिये तीन बार फिल्म फेयर का पुरस्कार भी मिला चुका है और 14 बार मनोनीत किया जा चुका है.
आइए एक नजर डालते हैं उनके स्टारडम पर…
राजेश खन्ना पर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार’ में यासिर उस्मान कहते हैं- “बंगाल की एक बुजुर्ग महिला थीं। उनसे मैंने पूछा कि राजेश खन्ना क्या थे आपके लिए? उन्होंने कहा कि आप नहीं समझेंगे। जब हम उनकी फिल्म देखने जाते थे तो हमारी और उनकी बाकायदा डेट हुआ करती थी।”
राजेश खन्ना की फिल्में ही काफी नहीं थी उनका स्टाइल उनके कॉलर वाली शर्ट पहनने का तरीका या फिर पलकों को हल्के से झुकाकर गर्दन टेढ़ी कर देखना…ये सब उन्हें सभी स्टार्स से अलग बनाता था। आलम ये था कि जब उनकी सफेद गाड़ी कही खड़ी होती थी तो लड़कियों के लिपस्टिक के रंग से उनकी गाड़ी गुलाबी हो जाती थी। कहा जाता है कि कई लड़कियां उनकी फैन थीं और खून से लेटर लिखकर वो अपने प्यार का इजहार करती थीं। इतना ही नहीं उसी खून से लड़कियां राजेश खन्ना के नाम का सिंदूर तक लगाती थी।
राजेश खन्ना जैसा स्टारडम पाने वाला स्टार न कभी हुआ है न कभी होगा। राजेश खन्ना के बारे में मशहूर था कि वो अहंकारी थे और सेट पर हमेशा लेट आते थे। राजेश खन्ना ने कभी किसी भी चीज के लिए अपना लाइफ-स्टाइल नहीं बदला। वो सेट पर तभी आते थे जब उनका मन करता था बावजूद इसके प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए लाइन लगाते थे।