PM देउबा ने की माेदी से मुलाकात, दोनों देशों की भागीदारी पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले विदेश दौरे के तहत बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। वीरवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेर बहादुर देउबा ने नेपाल में दो अंतरराष्ट्रीय बिजली आपूर्ति लाइनों का उद्घाटन किया ।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा-

-भारत को नेपाल के विकास और आर्थिक प्रगति के प्रयासों में साझीदार होने का सौभाग्य प्राप्त है।
-दोनों देशों की भागीदारी पर चर्चा हुई है।
-भागीदारी के नए रास्तों और अवसरोंं पर चर्चा।
-नेपाल के विकास मेें भारत की अहम साझेदारी रही है।
-बाढ़ की समस्या के हल के लिए हम (भारत-नेपाल) बातचीत करेंगे।
-हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट्स के तय समय सीमा से पहले निपटाएंगे।

 

About Politics Insight