(Pi Bureau) जालंधर । यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर पंचकूला सीबीआई कोर्ट के शुक्रवार को आने वाले फैसले पर हिंसा की आशंका के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने गुरुवार को 6 और शुक्रवार को 22 ट्रेनें पंजाब की ओर जाने वाली रद्द कर दी है। चंडीगढ़ फिरोजपुर चंढीगढ़ एक्सप्रैस इसके अलावा ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई है।
इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएगी
गृह सचिव रामनिवास समेत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के गृह सचिवों की बैठक हुई। बैठक में तीन राज्यों में आज 3 बजे के बाद 72 घंटो के लिए पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएगी। राम रहीम पर फैसले से पहले सरकार और प्रशासन किसी तरह का रिस्क उठाने के मूड में नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता है। पैरामिलिट्री की 53 कंपनियों ने हरियाणा में मोर्चा संभाल लिया है। पैरामिलिट्री की 18 नई कंपनियां भी हरियाणा पहुंचने वाली है। 25 अगस्त को हरियाणा में बस सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।
दूसरे शहरों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बाबा पर आने वाले इस फैसले को लेकर सिर्फ पंचकूला ही नहीं बल्कि पंजाब और हरियाणा के दूसरे शहरों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बठिंडा में पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च किया जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हुई। करनाल में भी फ्लैग मार्च किया गया। सिरसा और लुधियाना में भी गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही है।
खट्टर ने लगाई मंत्रियों की ड्यूटी
जानकारी मुताबिक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने डेरा समर्थकों को समझाने के लिए सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। सभी मंत्रियों और विधायकों से फैसले के दिन यानी 25 अगस्त तक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही सभी पार्टियों के विधायकों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डेरा पंथ के अनुयायियों से मिलने और गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में हिंसा नहीं करने और शांति बनाए रखने के लिए समझाने के निर्देश जारी किए हैं।
कुछ इलाके में लगाया जा सकता है कफ्र्यू
सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक डेरा प्रमुख खुद ही कोर्ट में पेश होंगे। डेरा के नाम पर जो भी लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें पुलिस थानों में जमा कराया जा रहा है। सरकार अपनी तरफ से कोई भी ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहती जिससे माहौल खराब हो। सूत्र बताते हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ इलाकों में कफ्र्यू भी लगाया जा सकता है।
राम रहीम ने की अपील
इस सबके बीच गुरमीत राम रहीम ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए लिखा है कि हमने सदा कानून का सम्मान किया है, हालांकि हमारी बैक में दर्द है, फिर भी कानून की पालना करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे। हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है। सभी शांति बनाए रखें।