(Pi Bureau)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज है। हालांकि अभी तक उनपर लगे आरोप साबित नहीं हुए हैं। साथ ही वह लगातार सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगा रही हैं। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी एक नई याचिका दायर की है।
रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हर दिन उनके खिलाफ हो रहे मीडिया ट्रायल के खिलाफ याचिका दर्ज की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया गलत तरीके से मामले की सुनवाई कर रहा है और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहा है। साथ ही रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में अब भी मामले की जांच मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही है।
गौरतलब है कि बीते महीने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत की जांच सीबीआई कर रही है वहीं मामला पटना में दर्ज है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने अपनी नई याचिका में कहा है कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई दिक्कत नहीं है अगर सुप्रीम कोर्ट इसका आदेश देता है तो।
आपको बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर मिला था। इसके बाद उनकी मौत की मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पिछले महीने सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। अपनी एफआईआर में अभिनेता के पिता ने रिया और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगा लगाए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने सुशांत के पैसे भी हड़पे हैं। इस सिलसिले में हाल ही में प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती सहित उनके भाई और पिता से पूछताछ की। अपनी संपत्ति के कुछ खुलासे करने के बाद ऐसा भी बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही थीं। फिलहाल सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है।