(Pi Bureau) बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां महिलाएं नसबंदी के बावजूद गर्भवती हो गईं हैं। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में मुख्यालय समेत 15 विकास खंडों पर लगे शिविरों में तकरीबन 2166 महिलाओं ने नसबंदी करवाई थी। इसमें से नसबंदी फेल होने के 37 मामले सामने आए हैं। इसकी रिपोर्ट महानिदेशक परिवार कल्याण को भेजी गई है।
इन महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग से मुआवजा देने के लिए दावा पेश किया है। नियमनुसार नसबंदी के बाद भी गर्भवती होने वाली 37 महिलाओं को मुआवजे के रूप में स्वास्थ्य विभाग को 11.10 लाख रुपये देने होंगे। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच में जुट गई है।