यूपी:: सुदीक्षा की मौत का सच कब आएगा सामने, अब तो अलग-अलग बयानों से और उलझा ये मामला !!!

(Pi Bureau)

अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी की छात्रा सुदीक्षा भाटी के मौत मामले में बुलंदशहर पुलिस और डीएम के साथ ही सुदीक्षा का भाई और परिवार जिस तरह के दावे कर रहा है, उसने इस केस को अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि हादसे के वक्त जिस बाइक पर सुदीक्षा बैठी थी वह कौन चला रहा था।

बुलंदशहर पुलिस और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की तरफ से जो बयान वाला वीडियो जारी किया गया है, उसमें कहा जा रहा है कि बाइक सुदीक्षा का भाई चला रहा था। डीएम ने बताया कि सोमवार सुबह सुदीक्षा अपने भाई के साथ बुलंदशहर अपने मामा के घर जा रही थी। औरंगाबाद से तीन किलोमीटर पहले ट्रैफिक के कारण इनके आगे जा रही बाइक ने ब्रेक मारी तो इनकी बाइक उससे टकरा गई।

इसके बाद दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गए। जिलाधिकारी का कहना है कि इसके बाद प्रशासन ने सूचना पाते ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सुदीक्षा को मृत घोषित कर दिया गया। जब पत्रकारों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से छेड़छाड़ को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि इस को लेकर जांच की जा रही है।

डीएम ने ये भी बताया कि औरंगाबाद के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह सुदीक्षा के मामा के घर गए थे, उन्होंने भी बताया है कि बाइक भाई चला रहा था, चाचा वहां थे ही नहीं। चाचा के बाइक चलाने की जो बात फैलाई जा रही है वह सर्वथा गलत है।

पुलिस अधीक्षक ने दिए दो बयान
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में दो दिन में दो बयान दिए हैं। सोमवार को उन्होंने कहा था कि लड़की अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही थी। वहीं, आज दिए बयान में उन्होंने कहा कि लड़की अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी और एक अन्य बाइक से टक्कर में उसकी मौत हो गई।

भाई का बयान
सुदीक्षा का छोटा भाई जो बाइक चला रहा था उसका एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने बताया है कि बाइक वही चला रहा था और सुदीक्षा को लेकर मामा के घर जा रहा था। उसने बताया कि, ‘एक बुलेट हमसे आगे निकलकर तेजी से जा रहा थी, उसनेे अचानक ब्रेक मारी तो हमारी बाइक उससे टकरा गई। दीदी जाकर नीचे गिर गई और मैं भी गिर गया।’

क्या कहता है परिवार
सुदीक्षा के पिता ने कहा कि बच्चे मामा के घर जा रहे थे तो कुछ बाइक वाले काफी दूर-दूर तक उनके आगे-पीछे कर रहे थे। वो कभी अपनी बाइक आगे करते कभी पीछे। अचानक एक बाइक आगे निकली और आगे जाकर जोर से ब्रेक मार दिया। ब्रेक मारने से पीछे से आ रही हमारे बच्चों की बाइक उससे टकरा गई, जिससे सुदीक्षा नीचे गिर गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

About Politics Insight