(Pi Bureau)
साल 1994 में ऐश्वर्या राय नेमिस वर्ल्ड का खिताब जीतन ने बाद मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसी साल उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ भी रिलीज हुई थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं। साथ ही ऐश्वर्या को बॉलीवुड में भी 23 साल पूरे हो गए हैं।
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने और दुनियाभर में इंडिया का परचम लहराने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हॉलीवुड फिल्मों से लेकर कांस फिल्म फेस्टिवल तक उन्होंने अपनी खूबसूरती का लोहा मनवाया। ऐश्वर्या को स्कूल टाइम से ही मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे और उन्होंने अपनी सबसे पहली एड फिल्म नौवीं क्लास में की थी। वह एक पेंसिल का विज्ञापन था।
‘और प्यार हो गया’ में ऐश्वर्या के साथ बॉबी देओल नजर आए थे। फिल्म तो सुपरहिट रही थी, इसके गाने भी खूब पसंद किए गए। इस फिल्म में सनी देओल ने ‘हमसे रहोगे क्या हमेशा खफा’ गाने में कैमियो किया था। इस फिल्म में नुसरत फतेह अली खान का गाना ‘कोई ना जाने कोई ना जाने’ सुपरहिट हुआ था। फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद नुसरत फतेह अली खान की मृत्यु हो गई थी।
ऐश्वर्या ने दिल का रिश्ता, जोश, उमराव जान, कुछ न कहो, ताल, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, जैसी फिल्मों से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है।
ऐश्वर्या ने साल 2010 में फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर पांच साल बाद ‘जज्बा’ से वापसी की। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या ‘सरबजीत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘फन्ने खां’ में नजर आईं। कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से खबरों में थीं। हालांकि अब वह ठीक हो चुकी हैं।