(Pi Bureau)
पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। इस दौरान ने पाकिस्तान ने माना कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुल्क में ही है और वह कराची में रहता है।
दरअसल, पाकिस्तान ने आतंकियों की लिस्ट जारी की। लिस्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम कराची में है। लिस्ट में दाउद इब्राहिम का पता व्हाइट हाउस, कराची लिखा गया है। बता दें कि पाकिस्तान ने यूएन की लिस्ट जारी होने के बाद यह प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने दाऊद इब्राहिम का खाता सील करने के साथ साथ उस पर शिकंजा कसने का भी आदेश दिया है।
दाऊद के पास पाकिस्तान का नागरिकता नंबर
दाऊद के पास पाकिस्तान का नागरिकता नंबर है। दाऊद की राष्ट्रीय पहचान संख्या KC-285901 है। उसका पूरा पता हैः व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, घर संख्या 37, सड़क संख्या 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, करांची पाकिस्तान है। लिस्ट के मुताबिक, दाऊद के भारतीय पासपोर्ट का नंबर A-333602 है, जिसे 4 जून 1985 को मुंबई से जारी किया गया था। बड़ी बात यह कि इस लिस्ट में दाऊद के नाम के साथ यह भी बताया गया है कि वह 14 पासपोर्ट रखता है, जिसके अलग अलग नंबर हैं। इसके अलावा कराची में उसके तीन घर हैं।
1993 में मुंबई में हुए धमाके का मुख्य आरोपी था दाऊद
सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहीम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। इब्राहीम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी बन कर उभरा है।
पाकिस्तान ने इन आतंकियों पर और प्रतिबंध लगाए हैं और इनकी एक पूरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. इसके मुताबिक दाऊद कराची के क्लिफ्टन इलाके के व्हाइट हाउस में रहता है.
दाऊद के इन 14 पासपोर्ट का जिक्र
30 जुलाई 1975 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट K560098
13 नवंबर 1978 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट M110522
30 जुलाई 1979 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट P537849
26 नवंबर 1981 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट R841697
3 अक्टूबर 1983 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट V57865
4 जून 1985 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A-333602
26 जुलाई 1985 को बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A501801
18 अगस्त 1985 को दुबई से जारी पासपोर्ट A717288
2 सितंबर 1989 को जेद्दाह में भारतीय दूतावास से जारी पासपोर्ट F823692
12 अगस्त 1991 को रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G866537
जुलाई 1996 को कराची से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट C-267185
जुलाई 2001 में रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट H-123259
रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G-869537
एक और पासपोर्ट KC-285901
2011 में इंटरपोल ने किया था कराची में दाऊद के दो पते का जिक्र
2011 में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करते हुए दाऊद के कराची के दो पते का जिक्र किया था। इनमें से एक था- मकान नंबर 37, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी और दूसरा व्हाइट हाउस, क्लिफटन रोड जो सऊदी मस्जिद के पास है। दोनों एक-दूसरे से पांच किमी. की दूरी पर हैं।