(Pi Bureau)
ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल पर देश के संविधान में आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ लिखे पोस्ट के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने कंगना के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी है। शिकायत के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
सतपाल तंवर ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 अगस्त को अभिनेत्री कंगना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें कंगना ने भारतीय संविधान को जातिवादी बताया और ऐसे संविधान को खत्म करने की बात कही।
आरोप है कि कंगना ने अपने पोस्ट के जरिए जनता को इस बारे में बात करने के लिए उकसाया और भड़काया। जाति व्यवस्था का हवाला देकर एससी/एसटी व ओबीसी व सामान्य वर्ग को आपस को लड़ाने की कोशिश की जो कि देश विरोधी है। इस संबंध में बुधवार को अखिल भारतीय भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साइबर थाना पुलिस व सेक्टर-37 में शिकायत देकर कंगना के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को कहा। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।