भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण पर लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में 11 सिंतबर से शुरू होगी सुनवाई !!!

(Pi Bureau)

भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई 11 सितंबर से लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में शुरू होगी। उसे 15 जुलाई को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय को उसकी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तलाश है। लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायोग ने बताया कि भगोड़े संजय भंडारी को भारत सरकार के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया था। भारत में उसके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं।

बीते अगस्‍त महीने में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने साल 2009 में भारतीय वायु सेना के लिए 75 पिलाटस प्रशिक्षक विमानों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े धनशोधन के मामले में विभिन्न शहरों में कई परिसरों पर छापे मारे थे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सौदे की जांच के लिए धनशोधन का केस दर्ज किया है। एजेंसी ने उक्‍त कार्रवाई धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत साक्ष्य जुटाने के उद्देश्‍य से की थी।

संजय भंडारी देश-विदेश में कथित तौर पर अघोषित संपत्ति रखने और भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई और ईडी की अलग-अलग जांचों का सामना कर रहा है। सीबीआई ने पिछले साल जून में 2,895 करोड़ के पिलाटस सौदे में आपराधिक केस दाखिल किया था। सीबीआई ने स्विट्जरलैंड की कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायु सेना के अज्ञात अधिकारियों और भंडारी के खिलाफ केस दर्ज किया था। साल 2009 में करार के लिए पिलाटस बोली लगाने वाली कंपनियों में से एक थी।

About Politics Insight