(Pi Bureau)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वाट्सएप चैट वायरल हुई थी। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली। इसके बाद शोविक और सैमुअल को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
आज इन दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर जैद विलात्रा और बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया था। वहीं सुशांत के हाउस हेल्पर दीपेश सावंत को सरकारी गवाह बनाया गया है। वे आज अपने बयान दर्ज कराएंगे। इसके अलावा सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का कहना है कि परिवार का डर सही साबित हुआ है।
सीबीआई की टीम अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची है। सुशांत की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह वहां मौजूद हैं। जांच एजेंसी की टीम के साथ दिल्ली एम्स के डॉक्टर भी हैं। सीबीआई यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की उस दिन क्या हुआ था। इससे पहले दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा चुका है।
बता दें कि पहले भी सीबीआई टीम सुशांत सिंह के घर पर दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट कर चुकी है. उस दौरान सीबीआई के फॉरेंसिक एक्सपर्ट साथ थे. इस बार एम्स के डॉक्टर वहां पहुंचे हैं. लिहाजा नए तरीके से क्राइम सीन को री-क्रिएट किया जाएगा. सिद्धार्थ, केशव और नीरज घटना के वक्त घर में ही थे. मीतू सिंह भी सुशांत सिंह की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद वहां पहुंची थीं.