फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, दिल का दौरा पड़ने से इस अभिनेता का हुआ निधन !!!

(Pi Bureau)

एक बार फिर से फिल्मी दुनिया से दुखद खबर सामने आई है आज सुबह दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी  का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आखिरी सांसली. दिल का दौरा  पड़ने के बाद उनका मंगलवार की सुबह निधन हो गया. तेलुगु फिल्मों के दर्शकों में जयप्रकाश रेड्डी कॉमेडी एक्टर के तौर पर पहचाने जाते हैं. उन्होंने ब्रम्हपुत्रुदू  से अपने करियर की शुरुआत की थी.

जयप्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनने के बाद टॉलीवुड सहित बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई है. ट्विटर पर उनके लिए श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त किया जा रहा है. आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी जयप्रकाश रेड्डी के निधन की खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के चलते जयप्रकाश अपने बाथरूम में गिर गए थे. रेड्डी कुर्नूल के अल्लागड्डा से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने फिल्म ब्रह्मपुत्रु से अपने करियर की शुरुआत की और 1980 के दशक के अंत में कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में काम किया. लेकिन, उन्हें पहचान मिली बालकृष्ण स्टारर समरसिम्हा रेड्डी से.

जयप्रकाश रेड्डी को तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के बीच जेपी के नाम से जाना जाता था. एक कॉमेडी एक्टर के साथ ही उन्हें जयम मनाडे रा और चेन्नेकसा रेड्डी जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता था.

About Politics Insight